टॉप न्यूज़
तखतगढ़ गांवाई तालाब में मिला युवक का शव

तखतगढ़ गांवाई तालाब में मिला युवक का शव
DBT News तखतगढ़ । स्थानीय गांवाई तालाब में रावण चबुतरा के समीप एक युवक का शव मिला , युवक की पहचान कस्बे के महावीर बस्ती मोहल्ला निवासी रामाराम मेघवाल के रूप में हुई है । सूचना के बाद तालाब के किनारे लोगो की भीड उमड़ी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया है।