जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने वंदे गंगा अभियान के प्रचार प्रसार के पोस्टर का विमोचन किया

*जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने वंदे गंगा अभियान के प्रचार प्रसार के पोस्टर का विमोचन किया*
DBT News पाली, 2 जून। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने आज सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में वंदे गंगा जल संरक्षण जल अभियान 5 जून से 20 जून तक होने वाले अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले के 1750 ईमित्र और 250 कार्यालयो में पोस्टर का विमोचन कर वितरण प्रारंभ किया।
जिला कलेक्टर मंत्री ने बताया कि वर्षा जल के अधिक संग्रहण तथा जल स्रोतों के रखरखाव सहित पोस्ट के माध्यम से जागरूकता की जाएगी ताकि हरगांव शहर में जल स्रोतों नदियों जल धाराओं के तालाबों पर होने वाले पखवाड़े के अंतर्गत कार्यक्रमों का प्रचार प्रचार किया जा सके ताकि इसके माध्यम से जो राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप इस वर्ष मानसून में होने वाली वर्षा की एक-एक बूंद का जल सरंक्षित कर जल को सुरक्षित किया जा सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ बजरंग सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी के पवार, प्रशिक्षु आईएएस बिरजू लाल, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग संयुक्त निदेशक राजेश चौधरी, सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी आदि मौजूद रहे।