शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम प्रदेश की सरकार 5 साल में लाखों युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही – मंत्री कुमावत समस्या सुनकर अधिकारियों समाधान के दिये निर्देश

शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम
प्रदेश की सरकार 5 साल में लाखों युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही – मंत्री कुमावत
समस्या सुनकर अधिकारियों समाधान के दिये निर्देश
तखतगढ़ । गुरुवार को कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने विधानसभा सुमेरपुर क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं, मंत्री ने बिटिया गांव बलुपुरा गांवों में शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया, उन्होंने बलुपुरा ग्राम पंचायत में एक साथ कई विकास कार्यों के उच्च जलाशय निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कुमावत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर प्रदेश में विकास की कोई कमी नहीं रख रही है। उन्होंने कहा कि पूरे 5 साल में युवाओं को चार लाख नौकरियां देंगे सरकार, राजस्थान सरकार हर वर्ग को साथ में लेकर विकास कर रही है।उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में और अनेक विकास कार्य करवाये जा रहे है।
जोराराम कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य हो रहे हैं। सरकार के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल इस बात की है कि उपलब्ध बजट का समय पर प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान को अव्वल प्रदेश बनाने की दृष्टि से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ऑन डिमांड बजट जारी कर रहे हैं।
आने वाले समय में विकास कार्यों को और तीव्र गति से पूरा करने पर फोकस किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों को समन्वय से निश्चित समयावधि में पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है।इस मौके पर पशुपालन मंत्री होने के नाते ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पशुओं के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार योजना चल रही है उसका लाभ उठाएं, देवस्थान विभाग की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई हमारी सरकार लगातार लोगों को तीर्थ यात्रा कर रही है उसका भी लाभ उठाएं।
इस मौके पर विकास अधिकारी प्रमोद दवे,प्रशासक मघाराम देवासी, प्रधान प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह देवड़ा, शिवराज सिंह बिठिया, सुमेर सिंह राणावत, पूर्व सरपंच रूपाराम देवासी, सवाई सिंह, गोविंद सिंह, शेरसिंह कोटरा, सुमेर सिंह आदि मौजूद रहे।
इससे पहले मंत्री के कार्यक्रमों में पहुंचने पर बालिकाओं ने तिलक लगाकर, कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर, साफा बांधकर उनका स्वागत किया सरपंच एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे हैं।