टॉप न्यूज़

अधिकारी मित्र (पेरालीगल वॉलेंटियर्स) की अस्थाई तौर पर भर्ती का विज्ञापन जारी*

*अधिकारी मित्र (पेरालीगल वॉलेंटियर्स) की अस्थाई तौर पर भर्ती का विज्ञापन जारी*

 

DBT NEWS पाली, 27 मई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समाज के विभिन्न कमजोर वर्गाे के कल्याण के लिए जारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए Scheme for Para-Legal Volunteers (Revised) & NALSA (Legal Services Clinics in Universitites, Law Colleges and other Institutions) Scheme, 2013 के तहत राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) पाली अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार पाली जिले में प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय स्थापित विधिक सेवा केन्द्र के संचालन के लिए कुल 15 (पाली ब्लॉक के लिए 1, रोहट 1, सोजत 1, जैतारण 2, सुमेरपुर 2, बर 1, रानी 2, देसूरी 2 तथा मारवाड़ जंक्शन 3) पैरालीगल वॉलेन्टीयर के पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई हैं।

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश) पाली सचिव विक्रम सिंह भाटी ने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को आवेदन पत्र विज्ञप्ति में दिये गये प्रारूप में प्रस्तुत करना होगा। प्रारूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय ए.डी.आर. सेन्टर, जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर पाली से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है अथवा जिला न्यायालय की वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/pali से निःशुल्क डाउनलोड कर सकते है। आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली के कार्यालय ए.डी.आर. सेन्टर, जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर पाली में जमा करवाने की अंतिम तिथि 13 जून 2025 को दोपहर 12ः30 बजे तक नियत की गई हैं। इस तिथि के पश्चात् व्यक्तिशः अथवा डाक द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। प्राप्त आवेदनों की शोर्टलिस्टिंग व जांच के पश्चात् पी.एल.वी. के पेनल में संयोजन के लिए योग्य पाये गये आवेदकों की सूची दिनांक 23 जून 2025 को ए.डी.आर. भवन, पाली के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जायेगी तथा योग्य आवेदकों के साक्षात्कार के लिए पृथक् से सूचित किया जाएगा।

 

 

———

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!