टॉप न्यूज़

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रानी से 8वीं बोर्ड परीक्षा का किया परिणाम जारी

*शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रानी से 8वीं बोर्ड परीक्षा का किया परिणाम जारी* 

*राज्य में 96.66 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम* 

DBT NEWS > देवाराम मीणा पाली, 26 मई। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज सोमवार को पाली जिले के रानी डीआईटी केन्द्र से प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र कक्षा 8 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। राज्य में 8वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 96.66 प्रतिशत रहा। 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि कक्षा 8 परीक्षा को आयोजन 20 मार्च से 2 अप्रैल तक राज्य के निर्धारित 9824 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया। इस परीक्षा में कुल 12 लाख 64 हजार 618 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें से 12 लाख 22 हजार 369 परीक्षार्थी उर्त्तीण हुए। जिनमें राजकीय विद्यालयों के 6 लाख 84 हजार 940 तथा निजी विद्यालयों से 5 लाख 37 हजार 429 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल परीक्षा परिणाम 96.66 प्रतिशत रहा। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षा परिणाम बेंहतर रहा है। प्रविष्ट समस्त परीक्षार्थियों में से कुल 881 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है, जिनका परिणाम पृृथक से जारी किया जाएगा। कुल 41 हजार 368 परीक्षार्थी एक या अधिक विषयों में पूरक श्रेणी में वर्गीकृत हुए है, जिनके लिए पूरक परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 8वीं परीक्षा में कुल 6 लाख 65 हजार 562 छात्र एवं 5 लाख 99 हजार 56 छात्रा सम्मिलित हुई। 

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के परिणाम में परीथार्थियों की अंकतालिका में अंकों का अंकन न किया जाकर ग्रेड अनुसार ग्रेड तालिका जारी की जाती है। जिनमें ग्रेड ए श्रेणी में 2 लाख 48 हजार 542, बी श्रेणी में 6 लाख 62 हजार 367, सी श्रेणी में 3 लाख 9 हजार 317, डी श्रेणी में 2143 एवं वर्गीकृत परीक्षार्थियों की संख्या ई श्रेणी में 41 हजार 368 निर्धारित की गई है। ग्रेड श्रेणी के अनुसार ए ग्रेड का प्राप्तांक स्केल 81 से 100, बी का 61 से 80, सी का 41 से 60, डी का 33 से 40 एवं ई श्रेणी का 0 से 32 है। उन्होंने बताया कि राज्य में टॉप 5 जिलों में सीकर, दौसा, अजमेर, नागौर एवं चुरू का परिणाम सर्वाधिक रहा है। 

 

———–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!