बलाना में 51 साल बाद 29 अगस्त को समुद्र हिलोरेंगे, तालाब का किया पूजन

बलाना में 51 साल बाद 29 अगस्त को समुद्र हिलोरेंगे, तालाब का किया पूजन
DBT News तखतगढ़ । बलाना गांव में 29 अगस्त को 51 साल
बाद समुन्द्र हिलोरने की पारम्परिक रस्म निभाई जायेगी, इसको लेकर बुधबार को ग्रामवासियो के साथ गांव के पूर्व राजपरिवार भरतसिंह राठौड परिवार द्वारा तालाब का भूमि पूजन पूजन किया गया, गांव की महिलाए व पुरुष एक साथ गाजो -बाजो के साथ चामुण्डा माताजी मंदिर के पास तालाब की पाल पर पहुंचे
ग्रामवासियो की मौजूदगी में तालाब पर भूमी पूजन किया एवं महिलाओं ने तालाब की खुदाई कर मिट्टी तालाब की पाल पर डाली, यह कार्यक्रम दो माह तक चलेगा. जिसमें महिलाए रोजाना सवेरे तालाब पर पहुंच कर खुदाई करके मिट्टी पाल पर डालेगी। इस मौके पर पूर्व राजपरिवार के भरतसिंह राठौड, सुरेन्द्र सिंह राठौड महेन्द्रसिंह, भोपाल सिंह , पूर्व उप सरपंच प.स.सदस्य कुन्दनसिंह राठौड़ प्रशासक शंभूराम मीणा , भीमसिंह सहित सैकड़ो गांववासी मौजूद थे ।