टॉप न्यूज़

तखतगढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

> तखतगढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

 

> थाना अधिकारी ने माक ड्रिल व ब्लैक आउट की दी जानकारी

 

DBT News तखतगढ़ । थाना अधिकारी प्रवीणकुमार आचार्य ने बुधवार को थाना परिसर में शाम 05.00 बजे सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, महिला सुरक्षा सखियों की आयोजित बैठक में व्यापारियो एवं प्रबुद्ध नागरिको को ब्लेक आऊट सहित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी व चर्चा सुझाव के बारे में भी जाना । 

 थाना अधिकारी ने कहां आज भारत पाक के मध्य सीमाओं पर चल रही गतिविधियों के संबध यदि कोई विपरीत व आपात स्थिति से बचाव के लिये किये जाने वाली माक ड्रिल व ब्लैकआउट के दौरान आम नागरिको के बचाव के तरीके व उन्हें किस प्रकार तैयार रहना है व उसके बारे जानकारी दी। आज रात 10 : 30 से 10 : 45 बजे यानि 15 मिनट लाइट रोशनी बन्द रखनी है । स्थानीय प्रशासन की ओर से हूटर बजाकर सावचेत किया जाएगा ऐसे में सभी को अपने घरो प्रतिष्ठानो व्यस्तम क्षेत्रो की लाइट बंद रखनी है । 

थाना अधिकारी ने कहा कि इस दौरान सभी को सजग व सतर्क रहना है और सरकार के निर्दैशों की पालना करनी है। इस समय हम सभी को एकजुट रहना है और अफवाहों या गलत बातों पर ध्यान ना देंवे। इस मौके तखतगढ़ व्यापार संघ अध्यक्ष मनरूपमल सुथार , पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र चांदोरा , वागाराम कुमावत , उद्योग व्यापार संघ के विनोद सोलंकी , तरुण रावल , मनोहरसिंह , प्रकाश कुमार लखारा , जफर पठान भीमसिंह बलाना आदि मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!