टॉप न्यूज़
मंगलवार को तखतगढ़ सहित परिक्षेत्र के गांवो में 3 घंटे बिजली बंद रहेगी

तखतगढ़ :
मंगलवार को तखतगढ़ सहित परिक्षेत्र के गांवो में 3 घंटे बिजली बंद रहेगी
DBT NEWS तखतगढ़ । 29/04/25 को 132KV GSS उम्मेदपुर से निकलने वाले 33KV तखतगढ़ फीडर का सुबह : 6:30 से 9:30 बजे तक शटडाउन रहेगा जिसके कारण उस फीडर से जुड़े गांव- गोगरा, राजपुरा, नयाखेडा, बिठिया, बलाना एवं तखतगढ़ शहर की विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी।यह जानकारी तखतगढ़ कनिष्ठ अभियंता निकिता कुकना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी ।