
DBT NEWS तखतगढ़ पाली >
बाड़मेर कर्मचारी संघ के जिलाअध्यक्ष व बलाना निवासी भंवर सिंह राठौड़ सेवानिवृत।
सेवानिवृति को लेकर भरतसिंह, बलाना के पूर्व उप सरपंच व सुमेरपुर पंचायत समिति सदस्य कुंदनसिंह राठौड़ ,सुमेरपुर ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष भगवतसिंह व जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष भीमसिंह के सानिध्य में बालोतरा में किया भव्य स्वागत।
राठौड़ बालोतरा के जलदाय विभाग में इलेक्ट्रिक पद पर 41 साल से ज्यादा राजकीय सेवा पूर्ण करने पर दी बधाई।