जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित* *जिला कलक्टर ने 66 प्रकरणों की सुनवाई की* *13 प्रकरणों का निस्तारण कर अन्य समस्याओं के समाधान के दिये निर्देश*

DBT NEWS
पाली, 20 मार्च। जिला स्तरीय जनसुनवाई आज गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग रूम में जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुयी।
जनसुनवाई में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने आमजन की विभिन्न समस्याओं को सुना और संबधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने बारी-बारी से आमजन की समस्याओ को सुना और संबंधित अधिकारियों को हाथो हाथ निस्तारण के निर्देश दिये।
*आमजन की समस्याओं की सुनवाई की*
जनसुनवाई में कुल 66 प्रकरणो की सुनवाई की जिसमें से 13 प्रकरणों का हाथों हाथ निस्तारण किया गया और शेष रहे प्रकरणों को सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में राजस्व के 5 प्रकरण, स्वायत्त शासन के 15, पंचायतीराज के 2, बिजली के 02, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी के 11, पुलिस के 4, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 3, सहकरिता विभाग का एक एवं अन्य 8 प्रकरणों की सुनवाई कर संबधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिये। आयोजित वीसी में जयपुर से मुख्य सचिव व अन्य अधिकारी भी वर्चुअली जुडे। इसके साथ ही वीसी में विभिन्न ब्लॉक के अधिकारी भी वीसी से जुडे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ बजरंग सिंह व अतिरिक्त कलक्टर अश्विनी सिंह, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज व अन्य विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे व ब्लॉक लेवल अधिकारी वीसी से जुडे।
————–