टॉप न्यूज़

तखतगढ़ में स्नेह मिलन कार्यक्रम में देशी होली गीतो पर जमकर थिरके कैबिनेट मंत्री

DBT NEWS तखतगढ़ । तखतगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत के पौत्र के ढुंढोत्सव कार्यक्रम के होली स्नेह मिलन मे अखिल भारतीय रांकावत महासभा के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल रांकावत सहित तखतगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओ और नगर के गणमान्य नागरिको के संग देशी होली गीतो पर कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत जमकर थिरके । आयोजित होली स्नेह मिलन में नगर मंडल अध्यक्ष मनोज नामा, नगर पालिका अध्यक्ष ललित राकांवत, महामंत्री दिनेश कुमावत, मुकेश सुथार , सुरेश सुथार शेषमल कुमावत पार्षद पूर्व अध्यक्ष देवाराम चौधरी, गणपत सोमपुरा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार आचार्य प्रधानाचार्य गजेन्न्द्रसिंह तंवर डॉ. अशोक चौधरी आदि भी मौजूद रहे ।

तखतगढ़ जमकर खेली होली

DBT NEWS तखतगढ़ । तखतगढ़ कस्बे में होली व धुलंडी का त्यौहार उत्साह पूर्वक मनाया गया । अबीर गुलाल के लिए युवाओ की टीम गली मोहल्लो में ढुंढोत्सवो भी भाग लिया । वही कस्बे की विवाहिताओं ने संतान प्राप्ति के लिए पुराना बस स्टेण्ड आजाद चौक , होली चौक व नागचौक पर स्थापित ईलोजी की मूर्तियों के समक्ष पूजन किया ।होली खेलने के दौरान सभी ने एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दी । होली पर्व को लेकर थाना अधिकारी प्रवीण कुमार आचार्य के निर्देशन पर जगह – जगह पर हुड़दंगियों पर पुलिस के जवानों ने पैनी नजर रखी ।

तखतगढ़ : गोद में उठाकर नन्हें दूल्हों को करवाएं होली के फेरे
DBT NEWS तखतगढ़ ।

DBT NEWS तखतगढ़ कस्बे में गुरूवार देररात 11 : 52 बजे शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया। गांव चौधरी , पटवारी के विशेष आतिथ्य में गांवासियो की मौजूदगी में ढोल थाली के संग झूमते गोगरा रोड होलिका स्थल पहुंचे । पं . निर्मल शास्त्री ने विधि विधान से होलिका पूजन कर होलिका दहन किया।
इस मौके पुलिस के जवान मौजूद रहे।
वही दूसरे दिन जिन बच्चों की ढूंढ थी उनके परिजन बच्चे को दूल्हे की तरह सजाकर घर से गाजे बाजे के साथ होलिका दहन स्थल पहुंच अपने अपने लाडले को गोद मे उठाकर होलिका स्थल के फेरे लगवाए ।

दोपहर बाद शुभ मुहूर्त में कलश निकालकर सगुन परम्परा निभाई :

 

होलिका दहन के दूसरे दिन दोपहर होलिका दहन स्थल पहुंचकर कलश सगुन परम्परा का निर्वहन करते हुए सात धानों को देखकर सगुन परम्परा के तहत खुशहाल वर्ष की कामना की गई। चौधरी , पटवारी प्रतिहारी व गणमान्य बुजुर्गो द्वारा कलश से निकाले सात धानों को देखकर नये वर्ष के सगुन देखें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!