पीएम इंटर्नशिप योजना पैकेज के तहत विभिन्न व्यवसायों में इंटर्नशिप के अवसर होंगे प्राप्त, आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च तक
DBT NEWS पाली, 10 मार्च। रोजगार और कौशल के लिए प्रधानमंत्री पैकेज घोषणा के तहत इंटर्नशिप योजना पैकेज के अंतर्गत 21 से 24 वर्ष की आयु के कम आय वर्ग के एक करोड़ युवाओं को 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नात्तक को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे जिसे राजस्थान सरकार ने पीएमआईएस पायलट परियोजना राउंड द्वितीय के लिए पंजीकरण व आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च तक है।
जिला रोजगार अधिकारी मनीष थोरी ने बताया कि पीएम इंटर्नशिप योजना पैकेज में युवाओं को 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नात्तक को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करेंगी जिसमें 5 वर्षाे में शीर्ष 500 कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप होगी। इस योजना के माध्यम से युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न व्यवसायों में वास्तविक जीवन के कारोबारी माहौल से परिचित होने का अवसर मिलेगा। योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट राउंड प्रथम के सफल समापन के बाद इस योजना के पायलट प्रोजेक्ट का द्वितीय राउंड शुरू हो गया है और लगभग 350 कंपिनयों ने पूरे भारत में विभिन्न क्षेत्रों में 1.18 लाख अवसर अपलोड किए है। राजस्थान में 4839 अवसर प्रदान किए गए है। युवाओं के लिए आवेदन करने के लिए पीएमआईएस पोर्टल 12 मार्च तक पंजीकरण और आवेदन करना होगा।