मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2024-25: नगरपालिका क्षेत्र में सड़क मरम्मत कार्यों को मिली हरी झंडी, वर्क ऑर्डर जारी, जल्द ही शुरू किए जाएंगे काम
DBT NEWS पाली/मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा घोषित बजट 2024-25 के अंतर्गत प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत हेतु 1 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस महत्वपूर्ण योजना के तहत स्थानीय नगरपालिका क्षेत्र में आठ प्रमुख सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्य को मंजूरी दी गई है, जिसकी वर्तमान स्थिति के अनुसार सभी कार्यों के टेंडर और वर्क ऑर्डर जारी किए जा चुके हैं।
स्थानीय विकास प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में कुल 100 लाख रुपये की अनुमानित लागत से आठ महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। इन कार्यों में सर्वाधिक लागत 22.07 लाख रुपये के साथ “श्री कुबेर ज्वेलर्स से डेंटल हॉस्पिटल एवं जान मोहम्मद के प्लॉट से सायर कंवर के मकान की ओर सीसी सड़क निर्माण कार्य” को स्वीकृति मिली है।
स्वीकृत कार्यों की सूची में “मैन रोड़ से देवजी कुम्हार सीसी सड़क निर्माण” (15.39 लाख), “पारस सिंह के मकान से मामताराम नाई के मकान की ओर सीसी सड़क निर्माण” (13.87 लाख), “मोतीलाल जी से कुन्दनलाल जी रावल तक सीसी सड़क निर्माण” (13.65 लाख), एवं “पूनाराम पुत्र खुमाराम जी सुथार मारसाहब के मकान से पुखराज पुत्र मालाजी सुथार के मकान तक सीसी सड़क मरम्मत” (12.90 लाख) जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, “रामदेव गली के सामने स्थित ब्रम्हकुमारी जी वाली सीसी सड़क निर्माण” (9.02 लाख), “सुथारों की गली के सामने स्थित मोंटू सिंह के मकान वाली गली में सीसी सड़क निर्माण” (8.38 लाख) तथा “रामदेव जी के मकान से तगाराम जी के मकान की ओर सीसी सड़क निर्माण कार्य” (4.72 लाख) भी इस योजना में सम्मिलित किए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इन सड़क निर्माण कार्यों से स्थानीय नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी और क्षेत्र का समग्र विकास संभव हो पाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सभी निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएंगे और निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस पहल का स्वागत किया है और आशा व्यक्त की है कि यह कार्य समय पर पूरा होकर क्षेत्रवासियों को लाभान्वित करेगा। 01 वर्ष की बजट घोषणा की कार्यों के धरातल पर इतनी जल्दी स्वीकृति पर तखतगढ नगरपालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष एवं मनोज नामा, देवाराम चौधरी, गणपत सोमपुरा, दिनेश कुमावत, रमेश राठौड़, चन्दन गांधी, जितेन्द्र चान्दोरा, दिनेश रामीणा, मुकेश, राजेश कुमावत आदि तथा पार्षदगणों सहित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री और मंत्री जोराराम कुमावत का धन्यवाद ज्ञापित किया।