टॉप न्यूज़
तखतगढ़ में पुलिस RAF का फ्लैग मार्च : त्यौहारो को देखते साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे इसलिए किया फ्लैंग मार्च
DBT NEWS तखतगढ़ ।आगामी त्यौहारों को देखते हुए गुरुवार सुबह तखतगढ़ कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए थाना क्षेत्र में पुलिस जाप्ता, RAF कम्पनी ने फ्लैग मार्च किया। सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने तथा क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए RAF कंपनी के परिचित अभ्यास के दौरान फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। जो तखतगढ़ थाना रोड से होते हुए पुराना बस स्टेण्ड , मुख्य बाजार , जवाहर चौक , नागचौक , नेहरु रोड होते हुए थाना आकर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में थाना स्टॉफ, RAF कंपनी मय जाप्ता शामिल रहे।