टॉप न्यूज़
तखतगढ़ श्री व्यापार संघ की आयोजित आवश्यक मिटिंग में वर्तमान अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने पर नये अध्यक्ष बनाने पर विचार विमर्श
DBT NEWS तखतगढ़ । मुख्य बाजार स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर में श्री तखतगढ़ व्यापार संघ कार्यकारिणी की विभिन्न मुद्दों को लेकर आवश्यक बैठक हुई । बैठक प्रमुख मुद्दा वर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र चांदोरा का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और नए अध्यक्ष के चुनाव का था । जिसमे सर्वसम्मति से आगामी 28 फरवरी को पूरे व्यापार मंडल की सामूहिक बैठक बुलाकर अध्यक्ष के लिए सर्वसम्मति बनाने का प्रयास किया जाएगा । यदि सर्वसम्मति नही बनी को मार्च के पहले हफ्ते में वोटिंग द्वारा तखतगढ़ व्यापार संघ अध्यक्ष का चुनाव करवाया जाएगा । व्यापार संघ अध्यक्ष में कई संभावित उम्मीदवारो के चयन में चर्चाओ का बाजार गरम है । मनरुपमल सुथार , जोगसिंह , भरत सोनी गणेशमल C चांदोरा , हिम्मतमल परिहार , छगनलाल सोनी आदि के नाम प्रमुख है।