टॉप न्यूज़
तखतगढ़ में आज पशुपालन व कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत करेंगे 12 करोड़ 34 लाख की लागत से चौराहा रोड़ सौदर्यकरण प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे

नगर पालिका प्रशासन ने भूमि पूजन को लेकर जुटा तैयारियो में
तखतगढ़ पंचमुखी चौराहा पर मुख्य रोड़ के सौदर्यकरण प्रोजेक्ट का करेंगे भूमि पूजन
कार्यक्रम स्थल पर तैयारियो को दिया अंतिम रूप
पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत , उपाध्यक्ष मनोज नामा , अधिशाषी अधिकारी मगराज चौधरी अति. प्र. अधिकारी रतन साँखला , लेखा शाखा के गोपाराम चौहान , JEN आकाश त्रिवेदी , पार्षद जगदीश दमामी , सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक
मौजूद
पंडित निर्मल शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंत्री करेंगे भूमि पूजन