टॉप न्यूज़
सिक्किम राज्यपाल माथुर रहे पाली अल्प प्रवास पर ,पूर्व सांसद जैन से की मुलाकात

DBT NEWS पाली, 30 जनवरी। राज्यपाल सिक्किम ओम प्रकाश माथुर आज गुरूवार को पाली के अल्प प्रवास दौरे पर रहे वे आज पाली पहुचें और पाली के पूर्व सांसद पुष्प जैन के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इस अवसर जनप्रतिनिधियों व जिला कलक्टर एल एन मंत्री व जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने अगवानी और स्वागत किया व इस अवसर पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
राज्यपाल माथुर पूर्व सांसद जैन के निवास पर कुछ देर रूके और वहां पूर्व सांसद जैन और जिला कलक्टर एलएन मंत्री और पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, उपखंड अधिकारी से चर्चा की। इसके बाद वे फालना के लिये प्रस्थान कर गये। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी पाली विमलेन्द्र सिंह, पुलिस प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।