टॉप न्यूज़
तखतगढ़ में चारभुजा (ठाकुरजी ) जीर्णोद्धार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के हवन यज्ञशाला का भूमि पूजन आज

तखतगढ़ । स्थानीय कस्बे के जवाहर चौक चौहटा पर स्थित पौराणिक चारभुजा ( ठाकुरजी ) जीर्णोद्वार मंदिर की 10 फरवरी को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा के हवन यज्ञशाला का भूमि पूजन बुधवार को होगा । सुबह शुभ मुहूर्त में पंडित निर्मल शास्त्री व कांतिलाल ओझा के वैदिक मंत्रोच्चार के सानिध्य में होगा । नगर के खेड़ावास निवासी बोलीदाता लादाजी नेमाजी परिवारजन सुथार को भूमि पूजन का न्योता दिया है । इस अवसर पर प्रतिष्ठा सेवा समिति व नगरवासियों की मौजूदगी रहेगी तथा तय भूमि पर लाभार्थी परिवार के हाथों प्रातः 7 बजे होगा पूजन, उप तहसील कार्यालय के समीप 27 गुणा 27 फीट भूमि पर भव्य यज्ञशाला बनेगी ।