लोकपाल द्वारा जांच में 13 लाख 21 हजार 681 रूपये की वसूली प्रस्तावित
DBT NEWS पाली, 27 नवम्बर। जिला लोकपाल ने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतो मनरेगा से सम्बंधित शिकायतों की जांच प्राप्त किये गये दस्तावेजों एवं निरीक्षण के दौरान कार्यस्थलों के लिए गये फोटो ग्राफ्स ऑडियो एवं वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर की जाकर पंचायत समिति, पाली के चार, पंचायत समिति, रोहट के दो, मारवाड जंक्शन के चार, रायपुर के दो एवं जैतारण के तीन कुल पन्द्रह अवॉर्ड्स जारी कर राशि 13 लाख 21 हजार 681 रुपये की वसूली प्रस्तावित की गई है।
जिला लोकपाल मनरेगा जिला परिषद चैनसिंह पंवार ने बताया कि सम्बंधित कनिष्ठ सहायक ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक के विरुद्ध सी.सी.ए नियमान्तर्गत एवं मेटो के विरूद्ध अनियमितताएं संज्ञान में आने के उपरान्त भी भुगतान पारित किये जाने के कारण राजस्थान पंचायत राज अधिनियम 1994 की धारा 38(4) के तहत तथा मेटो द्वारा मस्ट्रोल्स में कांट-छांट एवं असत्य सूचना दर्ज करने के कारण भारतीय न्याय संहिता की धारा 318, 336, एवं 340 के तहत कार्यवाही किये जाने के भी आदेश पारित किये गये है। उन्होंने बताया कि इन आदेशों पर नियमानुसार कार्यवाही सम्बंधित कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा की जानी है त्तथा ठोस दस्तावेज उपलब्ध होने पर 30 दिवस में अपील किये जाने का भी उचित अवसर दिया गया।
पंचायत समिति, मारवाड जंक्शन की दो सदस्यीय टीम द्वारा ग्राम पंचायतों की शिकायतों की जांच तथ्यहीन एवं सम्बंधित के बचाव में तैयार किये जाने के कारण उनके विरूद्ध भी कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।