Uncategorized

21 फीट अष्ट धातु से निर्मित हनुमान गदा रथयात्रा आज तखतगढ़ पहुंची , किया भव्य स्वागत

कस्बे के विभिन्न मंदिरो के करेंगे दर्शन

DBT NEWS तखतगढ़ । कंचन सेवा संस्थान उदयपुर के तत्वावधान हुनमंत धाम में हनुमानजी की विश्व की ऐतिहासिक 11 मुखी 84 फिट के श्री हनुमत धाम की 21, फिट की- अष्ट धातु से निर्मित पवित्र गदा पुरे भारत में 13 महीने से भ्रमण कर रहीं है, इस कड़ी में गदा रथ यात्रा 26 नवम्बर को सुबह तखतगढ़ पहुंची यहां नगरवासी पुष्पों नारियल और माला से स्वागत किया गया ।

इन मंदिरो किए दर्शन

 

तखतगढ़ गदा भ्रमण शहर के पूर्व नियोजित रूट अनुसार

ममलेश्वर महादेव मंदिर 9:00एएम
हनुमान जी मन्दिर चक्की गली के पास 9:30एम
चोदरा माताजी 10:00एएम
ठाकुर जी मन्दिर 10:30एएम
तखत बिहारी ठाकुर जी मन्दिर 11:00एएम
शीतला माता जी मन्दिर 11:30एएम
कुंदेश्वर महादेव मंदिर 12:00पीएम
रामदेव जी मन्दिर
महालक्ष्मी जी मन्दिर
1:00पीएम से 2:00पीएम भोजन
हनुमान जी मन्दिर 3:00पीएम
बाबा रामदेव जी मन्दिर रामदेव गली के पास 3:30पीएम
पंचमुखी हनुमानजी मंदिर चौराहे पर 4:00पीएम
के साथ नगर भ्रमण प्रताप चौक, नाग चौक, मुख्य बाजार, नया बस स्टेंड, पुराना बस स्टेंड के लिए प्रस्थान होगा I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!