टॉप न्यूज़

संत चंद्रानंद सागर सूरीश्वर महाराज व जैन साधु साध्वियो का तखतगढ़ पहुंचने पर ढोल ढमाके से किया स्वागत

DBT NEWS तखतगढ़। संत चंद्रानंदसागर सूरीश्वर महाराज व जैन साधु साध्वी रविवार को सुबह 7 : 48 बजे तखतगढ पहुंचे , नगर प्रवेश पर तखतगढ़ जैन संघ ने ढोल ढमाको के साथ स्वागत किया गया । बाद में जैन संघ की महिलाओ ने पीएल मिस्त्री तिराहे पर सौमेय्या किया । संत नाकौड़ा में चातुर्मास विहार कर शनिवार को बेदाना के समीप एक फार्म हाउस से विहार कर रविवार को तखतगढ़ पहुंचे।संत रविवार को सुबह 7 : 48 बजे तखतगढ पहुंचने पर तखतगढ़ जैन संघ पदाधिकारी चम्पालाल चौकड़ी ‘ काका ‘ , पूर्व पालिका अध्यक्ष जयंतिलाल जैनम् , डा . चन्दनमल गांधी , राजू जी . जैन , अरुण जैन , दिनेश जैन सहित धर्मावलंबियों के सानिध्य में नगर प्रवेश कर पुराना बस स्टेण्ड स्थित शांतिनाथ जी मंदिर पर भव्य स्वागत किया । जैन संतो स्वागत के दौरान सुभाष मेवाड़ा , प्रशांत मेवाड़ा मोहन मालवीय , हिम्मताराम बड़वाल , नारायणलाल बडवाल , मदनलाल बंघारा , महेन्द्र नागर सहित कई अनुयायी मौजूद थे । जैन संत व साधु साध्वी तखतगढ से विभिन्न मार्गो से एक दिसबंर को नाडोल पहुंचेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!