टॉप न्यूज़
तखतगढ़ थाना के लॉगरी मोतीराम देवासी को थाना स्टाफ ने 32 100 नकद चांदी का सिक्का व मिठाई खिलाकर दीपावली का दिया बोनस
तखतगढ़ ।
एक तरफ लोग घरों में सुरक्षित दीपावली का त्यौहार मना रहे हैं तो वहीं पुलिसकर्मी लोगों को सुरक्षित माहौल देने के लिए उनकी ड्यूटी में तैनात हैं। पुलिस कर्मियों के त्योहार पर ड्यूटी करने के साथ अपने बीच थाने के लॉगरी को नही भूले , दीपावली के अवसर पर तखतगढ़ थाना में लगे गोगरा निवासी लॉगरी मोतीराम देवासी को थाना अधिकारी भगाराम मीणा सहित पुलिस थाना के समस्त स्टाफ ने मिलकर लॉगरी मोतीराम देवासी को शुभकामनाएं देते हुए उन्हे अपने हाथो से मिठाई खिलाई तथा बोनस स्वरूप उन्हे 32 , 100 रुपये 1 चांदी का सिक्का व साफा व मिठाई प्रदान कर दीपावली की शुभकामना दी ।