जिला कलक्टर एलएन मत्री ने श्री कृष्ण नगर आवासीय योजना का आवेदन पुस्तिका का विमोचन किया
पाली 26 अक्टबर/जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने आज शनिवार को जिला कलक्टर कार्यालय में जनहित में सर्मिपत नगर विकास न्यास, पाली द्वारा आम जनता को रिहायती दर पर भूखण्ड उपलब्ध कराने हेतु ‘‘श्री कृष्णा नगर आवासीय योजना‘‘ की लॉटरी के लिये आवेदन पुस्तिका का विमोचन किया । इस अवसर पर उन्होंने योजना के बारे में जानकारी दी।
यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना ने मीडीयाकर्मियों को योजना की विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग म्ॅै .29ए अल्प आय वर्ग स्प्ळ.204 एवं मध्यम आय वर्ग जिनकी आय डप्ळ.24 कुल 257 भूखण्डों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। उक्त योजना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 से नयागांव रीको औद्योगिक क्षेत्र जाने वाली 150 फीट चौड़ी सड़क पर स्थित है। योजना में पार्क, सामुदायिक सुविधाआें, सड़कों का विकास कार्य एवं योजना में वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना में आवेदन पत्र विक्रय किये जाने की दिनांक 29.10.2024 एवं आवेदन पत्र जमा किये जाने की अंतिम दिनांक 30.11.2024 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पुस्तिका नगर विकास न्यास, पाली की वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्सेहण्तंरेंजींदण्हवअण्पदध्नपजचंसप एवं नगर विकास न्यास, पाली के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। आवेदन पुस्तिका में संलग्न आवेदन प्रपत्र भर कर तालिका में दर्शित बैंक की किसी भी शाखा एवं नगर विकास न्यास, पाली के कार्यालय में जमा करवाये जा सकते है। उक्त विमोचन में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. बजरंग सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विकास लेघा, उप नगर नियोजक गणपत लाल सुथार एवं सहायक लेखाधिकारी अनिल व्यास व न्यास के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।