विधि प्रथम वर्ष सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिये आवेदन आमिंत्रत
पाली 16 अक्टूबर । राजकीय विधि महाविद्यालय, पाली के प्राचार्य डॉ. तपन पुरोहित ने बताया कि विधि प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों हेतु विधि प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है।यह जानकारी प्राचार्य राजकीय विधि महाविधालय ने दी ।उन्होंने बताया कि प्रथम वर्ष में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु ऑफलाईन आवेदन पत्र (कॉमन एडमिशन फॉर्म) महाविद्यालय की वेबसाईट के लिंक https:// hte.rajasthan.gov.in/college/gicpali/admission से डाउनलोड कर दस्तावेजों के साथ आवश्यक रूप से जमा कराने होंगे।
(अ). 10 वीं एवं 12 वीं की अंकतालिका की प्रतिलिपि (स्वप्रमाणित)
(ब). स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की अंक तालिकाओं की प्रतिलिपि (स्वप्रमाणित)।
(स). स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध एवं उत्तर्राद्ध की अंक तालिकाओं की प्रतिलिपि (स्वप्रमाणित)। आरक्षित वर्गो हेतु जाति-प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/ MBC/EWS) की स्व-सत्यापित फोटो प्रतिलिपि। ओ.बी.सी./एम.बी.सी./मैं अभ्यर्थी आवेदन जमा कराने की अन्तिम तिथि से 03 वर्ष से पूर्व का जारी जाति प्रमाण-पत्र मान्य नहीं होगा। 01 वर्ष से पुराना होने तथा 03 वर्ष की अवधि तक का अन्य पिछड़ा जाति वर्ग का प्रमाण पत्र होने पर प्रार्थी द्वारा शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा कि प्रार्थी इस अवधि में क्रिमीलेयर की श्रेणी में नहीं आया है तथा वर्तमान में भी प्रार्थी नॉन क्रिमीलेयर की श्रेणी में है तथा म्ॅै श्रेणी वर्ग का प्रमाण पत्र होने पर प्रार्थी द्वारा राज्य सरकार द्वारा जारी शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा जिसमें यह वर्णित होना चाहिये कि प्रार्थी के परिवार की आय 8.00 लाख से कम है। सभी दस्तावेज प्रवेश फॉर्म के साथ उपरोक्त क्रम में संलग्न कर प्रस्तुत करें। (समस्त दस्तावेज स्वप्रमाणित होने अनिवार्य है।) उन्होंने बताया कि प्रवेश बार काउन्सिल ऑफ इण्डिया द्वारा जारी अन्तरीम सहमति पत्र
BCI:2079: 2024(LE/Std. 28.09.2024) Dated 15.10.24 में प्रदत्त निर्देशों के अनुसरण में किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि सभी प्रवेश लीगल एज्युकेशन समिति बार काउन्सिल ऑफ इण्डिया एवं सम्बद्ध विश्वविद्यालय की अन्तिम अनुमोदन की अनुशंषा के आधार पर प्रभावित एवं अध्यधीन होंगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
विधि प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु अर्हकारी परीक्षा में न्यूनतम प्रतिशत :-
General/EWS: 45%
OBC/MBC: 42%
SC/ST:- 40%
महाविद्यालय में विधि प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया
महाविद्यालय में आवेदन पत्र जमा कराने की तिथि दिनांक 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह् 2.00 बजे तक . अस्थाई प्रवेश एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन दिनांक 26.अक्टूबर को किया जायेगा।