तखतगढ़ : गोगरा गांव में पडोस खेत पशु घुसने से दो पक्षो में विवाद में 3 घायल , घायलो को तखतगढ़ चिकित्सालय से हायर सेन्टर रेफर
तखतगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के गोगरा गांव में मंगलवार को एक पड़ोसी के खेत में पशुओं के घुस जाने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पशु मालिक और खेत मालिक के बीच मारपीट हो गई, जिसमें तीन जनें घायल हो गए। घायलों को तखतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया जहा प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। तखतगढ़ थाना हेड कॉन्स्टेबल पदमाराम ने बताया- घटना थाना क्षेत्र के गोगरा गांव में मंगलवार को हुई। गोगरा गांव निवासी गंगाराम के पशु गांव के ही वचन सिंह राजपूत के खेत में चरने के लिए घुस गए। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जो झगड़े में बदल गया। मारपीट की घटना में 50 साल के गंगाराम पुत्र अनाराम जाट और दूसरे पक्ष के वचनसिंह पुत्र सरदारसिंह राजपूत और 30 साल का भंवर सिंह पुत्र वचन सिंह राजपूत घायल हो गए। उन्हें तखतगढ़ हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। मामले में जांच की जा रही है।