Uncategorized
तखतगढ़ में आतिशबाजी के साथ रावण के पुतलों का दहन, सेना की शोभायात्रा निकाली
तखतगढ़ । तालाब के पास दशहरा मैदान पर विजय दशमी की शाम दशानन के पुतले का दहन हुआ, तो श्रीराम के जयकारों से हर दिशा गूंज उठी। यह दृश्य वैसा ही लगा, जैसा युद्ध भूमि में श्रीराम ने रावण का वध के दौरान रहा होगा। अंतर सिर्फ इतना था कि तब आकाश से देवताओं और मुनिवृंद ने पुष्प वर्षा के साथ जयघोष किए थे। शहर में रावण दहन से पहले भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गाजे बाजे से यात्रा दशहरा मैदान पहुंची। विजय दशमी पर शस्त्र पूजन भी हुआ। दशहरा मैदान पर नगर पालिका की ओर से दशहरा मेले में शनिवार शाम एक घंटे की आकर्षक आतिशबाजी की गई। शाम को राम सेन मुख्य मार्गो से होते हुआ दशहरा मैदान पर पहुंची । 6.30 बजे आतिशबाजी शुरू की गई। एक घंटे की लगातार आतिशबाजी में जमीन एवं आसमान में अलग अलग तरह के आकर्षक नजारे दिखाए।शाम 7 : 10 रावण , कुंभकरण मेघनाथ के पुतलो का दहन किया ।