टॉप न्यूज़

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी स्वीकृति* *सुमेरपुर क्षेत्र में 12 करोड 34 लाख रुपये की लागत से तख्तगढ में मुख्य सडक के चौडाईकरण, फुटपाथ, सांदर्यकरण एवं नाला निर्माण कार्य होगा

जयपुर,पाली। 4 अक्टूबर।
उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी ने 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 82 करोड़ 38 लाख रुपये लागत की 158.58 किमी लम्बाई की 146 सड़कों की स्वीकृति दी है। पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में 12 करोड 34 लाख रुपये की लागत से तख्तगढ में मुख्य सडक के चौडाईकरण, फुटपाथ, सोंदर्यकरण एवं नाला निर्माण कार्य करवाया जायेगा।

उपमुख्यमंत्री ने बताया की बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये की लागत की 16.04 किमी लम्बाई की 24 सड़कों , अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये की लागत की 14.43 किमी लम्बाई की 16 सड़कों, सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये की लागत की 11.70 किमी लम्बाई की 24 सड़कों, तारानगर विधानसभा क्षेत्र में 15 करोड़ रुपये की लागत की 40.71 किमी लम्बाई की 43 सड़कों, महवा विधानसभा क्षेत्र में 20 करोड़ रुपये की लागत की 61.60 किमी लम्बाई की 32 सड़कों, तथा अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से 12.60 किमी लम्बाई की 6 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति जारी की गयी है। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्य शुरू करवाकर गुणवत्ता पूर्ण तरीक़े से समय पर कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!