पाली के निजी होटल में पत्रकार वार्ता में बोले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूराराम सीरवी :

पाली के निजी होटल में पत्रकार वार्ता में बोले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूराराम सीरवी :
पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री गहलोत ने पाली संभाग मुख्यालय देकर प्रशासनिक ढाचे को मजबूत करने का निर्णय लिया था , लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री ने उलट किया .
पाली । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूराराम सीरवी ने पिछली सरकार को आमजन की हितैषी सरकार बताया है। पाली में एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाली को संभाग मुख्यालय देकर प्रशासनिक ढाचे को मजबूत करने का निर्णय किया था। लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उलटा किया। ऐसे में संभाग को खत्म कर संभागीय आयुक्त व पुलिस आईजी कार्यालय छीन लिया। दोनों विभागों के प्रमुख कार्यालयों के खत्म करने में केबीनेट मंत्री जोराराम कुमावत व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ एवम् सांसद पी पी चौधरी पर नाकामी का आरोप लगाया है। साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में चिरंजीवी योजना जो आमजन के स्वास्थ के लिए वरदान साबित हुई थी। एसी तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर भाजपा सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है।
सीरवी ने कहा कि जिलेभर में इस बार अतिवृष्टि होने के कारण किसानों को फसलों को भयंकर नुकसान हुआ है समय रहते सरकार को उचित गिरदावरी कर अनदाताओं को उचित मुआवजा देना चाहिए । लेकिन सरकार इस मामले में गभीर नहीं है।
उन्होंने कहा कि पाली जिले में अधिकांश बांधों के ओवरफलों होने से रबी की फसल बोने का समय आने वाला है। लेकिन अभी तक खाद की कोई भी व्यवस्था नही हो पाई है। रबी सीज़न में जिले के किसानों को तक़रीबन 15500 MT डीएपी की ज़रूरत रहेंगी लेकिन पिछली बार (2024-25) भी रबी सीज़न में डीएपी की उपलब्धता मात्र 4303MT ही रही। इस वर्ष खरीफ की फसलों में डीएपी की जिले में 15400 MT की डिमांड थी लेकिन मात्र 3322 MT ही उपलब्ध हो पाया समय पर खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण किसान अपनी फसलों की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं।
पूर्ववर्ती सरकार ने पाली में बांडी नदी के पुल के लिए 35 करोड़ की राशि स्वीकृत कर चुकी थी। 50 वर्ष के पुराने बांडी नदी पुल व पाली-सिरोही जिले को जोड़ने वाले सुमेरपुर-शिवगंज पुल के अधिकांश पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त है लेकिन वर्तमान सरकार हादसे की इंतजार कर रही हैं। पाली से नाडोल की सड़क , सुमेरपुर कृषि उपज मंडी को जाने वाली सड़क सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र की सड़के क्षतिग्रस्त है लेकिन कैबिनेट मंत्री का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। ग्रामीण जनता मंत्री का जगह – जगह विरोध करती है इस कारण मंत्री व सांसद पूर्ववर्ती सरकार के स्वीकृत कार्यों के शिलान्यास एवम् उद्घाटन से दूरी बनाते हैं और उनको रोकने का प्रयास करते हैं। सरकार इन पुलों को लेकर हादसे का इंतजार कर रही है। उन्होने बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कोसों दूर है।
सीरवी ने कहा कि जवाई बांध के पुर्नभरण के लिए सेई टर्नल की चौड़ाई के लिए पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने 100 करोड स्वीकृत किए थे जिस कारण जवाई बांध में पानी आवक बढ़ी है लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने द्वारा आवक बढ़ाने के लिए जिन बांधों का निर्माण करना है भाजपा सरकार ने अभी तक जमीन अधिग्रण का कार्य भी नहीं कर पाई है इसी कारण जवाई पुर्नभरण स्वीकृति के कार्य को आगे नहीं बढ़ा पाई है।
तखतगढ़ में फिर से तेज बारिश से घरों में पानी घुसने व बाढ़ग्रस्त होने की स्थिति में
सीरवी ने केबीनेट मंत्री जोराराम कुमावत पर आरोप लगाया है। बिपरजॉय तूफान के बाद तखतगढ़ को पानी की आवक कम करने के प्रति गंभीर नही है।
इस मौके पर
कार्यकारी जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी – प्रवीण कोठारी ,
पाली ब्लॉक शहर अध्यक्ष – हकीम भाई ,
जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस पाली – गोवर्धन देवासी ,
जिला अध्यक्ष कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ -गोविन्द बंजारा ,
जिला अध्यक्ष nsui – विजय जोशी ,
जिला उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी – अरुण जोशी ,
जिला कांग्रेस महासचिव – गोवर्धन प्रजापत ,
जिला कांग्रेस महासचिव – मंगलाराम बाड़सा ,
पूर्व प्रदेश महासचिव nsui – रोहित कच्छवाह सहित जिलेभर के पत्रकार उपस्थित रहे ।