तखतगढ़ थाना परिसर में सीएलजी की बैठक : विभिन्न मुद्दो पर चर्चा
तखतगढ़ । स्थानीय थाना परिसर में आगामी नवरात्रा त्योहार को लेकर मंगलवार को पुलिस थाना एएसआई रधुवीरसिंह की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यो की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर पर चर्चा की गई । एएसआई सिंह ने त्योहार सद्भावना पूर्वक मनाने व पुलिस का सहयोग करने और अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई। वही क्षेत्र में घटना दुर्घटना के साथ ही असामाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस को देने की अपील की है। बैठक के दौरान पुलिस थाना के समीप खेडावास जाने वाले सड़क मार्ग पर लिकेंज से व्यर्थ बहते पानी को लेकर नगर पालिका जल शाखा प्रभारी से बात की । बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष जितेन्द्र कुमावत , उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद सोलंकी , पूर्व पार्षद वागाराम कुमावत , सालूडा राम देवासी , गजेन्द्रसिह राठौड़ तखतगढ़ , भीमसिह बलाना , प्रकाश भाई , सोहनसिंह , रमेश गहलोत आदि मौजूद थे |