टॉप न्यूज़
तखतगढ़ नगर पालिका : स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘‘ थीम पर किया श्रमदान
तखतगढ़ । तखतगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष ललित राकावत , उपाध्यक्ष मनोज नामा , अधिशाषी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत सहित पार्षदो ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को श्रमदान किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित जनो ने मंगलवार को स्वच्छता शपथ, जागरूकता, सार्वजनिक स्थानों की सफाई, श्रमदान, पौधारोपण, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने आदि कई प्रकार की गतिविधियां स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व जनभागिदारी निभाई । नगर पालिका प्रशासन ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में सफाई निरीक्षक मुकेश कुमार सफाई कर्मी स्वयं सेवी , पार्षद देवाराम चौधरी , जोगाराम दमामी पार्षद प्रतिनिधि सुधीर सिंह चौधरी आदि ने पौधरोपण भी किया गया |