टॉप न्यूज़
तखतगढ़ श्री तखतगढ़ व्यापार मंडल ने नव मनोनीत व्यापार एवं उद्योग मंडल अध्यक्ष कुमावत का किया स्वागत

तखतगढ़ श्री तखतगढ़ व्यापार मंडल ने नव मनोनीत व्यापार एवं उद्योग मंडल अध्यक्ष कुमावत का किया स्वागत
तखतगढ़ । तखतगढ़ व्यापार मंडल अध्यक्ष मनरूपमल सुथार की अगुवाई में नवनिर्वाचित व्यापार एवम् उद्योग मंडल अध्यक्ष चंपालाल कुमावत का शुक्रवार शाम कस्बे के चौराहा स्थित पंचमुखी हनुमानजी मंदिर प्रागण में साफा और माला पहनाकर अभिनंदन और बहुमान किया गया गया इस मौके श्री तखतगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनरूपमल सुथार , जितेंद्र चांदोरा , रमेश राठौड़ भरत सोनी , आनंद सोनी , अमृत सुथार , रूपचंद सुथार हिम्मतमल परिहार , जोगसिह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंपालाल कुमावत साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इस मौके पूर्व व्यापार एवं उद्योग मंडल अध्यक्ष विनोद सोलंकी , पंकज परिहार , रामसिंह , दिनेश कुमावत आदि उपस्थित थे ।