Uncategorized

पंजाब राज्यपाल कटारिया ने किया श्री गुरु पुष्कर जैन साधना केंद्र संस्थान पाली में नया भवन व भोजन कक्ष का शिलान्यास

पाली 16 सितम्बर/पंजाब राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया ने आज सोमवार को जिले स्थित भामाशाह द्वारा निर्मित श्री गुरु पुष्कर जैन साधना केंद्र संस्थान पाली में नया भवन व भोजन कक्ष का शिलान्यास किया और कहा कि मानव को अपने जीवन का हिस्सा पर कल्याण व उपकार में लगाना चाहिये। मनुष्यों को अपना जीवन सादगी से जीना चाहिये अधिक धन है तो दिखावे की बजाय पर उपकार में लगाना चाहिये।
इस अवसर पर उन्होंने विधिवत् भवन व भोजन कक्ष का उद््घाटन किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद मदन राठौड ने समारोह को सम्बोधित किया । इससे पहले राज्यपाल को गार्ड ऑॅफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद पुष्प जैन व पूर्व विधायक ज्ञानचन्द पारख , पूर्व सभापति , महेन्द्र बोहरा , आईजी पीएम शर्मा , जिला कलक्टर एलएन मंत्री ,पुलिस अधीक्षक ,चुनाराम जाट ,सुकनराज , भामाशाह एवं समाजसेवी अशोक कुमार , केवलचन्द आदि बडी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!