मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन 17 सितम्बर को
पाली, 15 सितम्बर। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन 17 सितम्बर को किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला परिषद सभागार भवन में किया जायेगा। कार्यक्रम में जिले की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण/उद्घाटन संबंधी कार्य तथा विद्युत विभाग की पीएम सुर्य घर व कुसुम योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह ने बताया कि रोजगार उत्सव में मुख्यमंत्री नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद करेंगे तथा उन्हें संबोधित करेंगे। जिला स्तर के कार्यक्रम राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। सभी विभाग अपने से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन काउण्टर की व्यवस्था करते हुए पंजीकरण एवं उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी करना सुनिश्चित करेगें।