हिंदी सप्ताह का समापन वाद विवाद प्रतियोगिता से, सप्ताह भर में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन
तखतगढ़। स्थानीय श्री अभय नोबल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ में 8 से 14 सितंबर तक हिंदी सप्ताह का आयोजन किया गया l सप्ताह प्रभारी व्याख्याता प्रतापराम गहलोत ने बताया कि रविवार 8 सितंबर से हिंदी गतिविधियों की शुरुआत की गई। रविवार को सरस्वती वंदना, गुरु वंदना व हिंदी प्रार्थना का आयोजन किया गया ।इनके साथ अन्य दिनों प्राथमिक ,माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर पर हिंदी सुलेख, श्रुतिलेख, कविता ,पत्र वाचन ,निबंध, कविता ,कहानी ,आशुभाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। सहप्रभारी आरती लोहार ने बताया कि आज शनिवार को कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग की वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका विषय वरिष्ठ वर्ग में प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा का माध्यम मातृभाषा एवं कनिष्ठ वर्ग में विद्यालय स्तर पर शिक्षा नियमित स्कूलों के माध्यम से ही होनी चाहिए थे । संस्थान प्रधान शंभू सिंह बालोत ने हिंदी दिवस की सार्थकता पर अपना उद्बोधन देते हुए भाषा के विकास के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन की महत्ता बताई । सप्ताह भर की प्रतियोगिताओं का सफल संचालन सुमन देवड़ा ,किंजल चंदोरा, निर्मला कंवर, रेखा माली , भाविका चांदोरा आदि ने किया इन प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्रों को वार्षिकोत्सव पर सम्मानित किया जायेगा।