टॉप न्यूज़
चंपालाल कुमावत सर्व सहमति से नगर के व्यापार एवम् उद्योग मण्डल के अध्यक्ष चुने

चंपालाल कुमावत सर्व सहमति से नगर के व्यापार एवम् उद्योग मण्डल के अध्यक्ष चुने
तखतगढ़:नगर से गुजरते NH-325बलाना मार्ग काला गोरा भेरूजी मंदिर में व्यापारियों की बैठक ईयोजित हुई।बैठक में व्यापार एवम् उद्योग मण्डल के चुनाव संपन्न हुए।
चंपालाल कुमावत सर्व सहमति से मंडल केअध्यक्ष चुने गए।चुनावों में संरक्षक पद पर अमीचंद सोनी,रूपाराम प्रजापत,कार्यसमिति पद पर अध्यक्ष फूलचंद लाखारा,सतर्कता समिति
अध्यक्ष पद पर नवाराम प्रजापत व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर भंवरलाल मालवीय लुहार चुने गए।अध्यक्ष चंपालाल कुमावत सहित नए पदीधिकारियों का साफा पहनाकर किया स्वागत।पूर्व अध्यक्ष विनोद सुथार का माला व साफा पहनाया।