भरत मीणा को साहसिक कार्य के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित करने की मांग

भरत मीणा को साहसिक कार्य के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित करने की मांग
– सामाजिक संस्था मारवाड़ मीणा समाज सेवा समिति रजि . ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
पाली – जालोर सिरोही । मारवाड मीणा समाज सेवा समिति रजि सिरोही पाली जालोर जोघपुर संभाग ने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रघुनाथपुरा निवासी भरत मीणा को साहसिक कार्य के रूप में राज्य स्तर पर सम्मानित करने की मांग की है
– संस्था के संभागीय अध्यक्ष वी आर मीणा सेवाड़ी ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया कि 29 अगस्त को पाली जिला की बाली तहसील के बेड़ा के समीप रपट पार करते समय विशेष समुदाय के दंपति पानी के बहाव में बह गए इस दौरान वहां से गुजर रहे मारवाड़ मीणा समाज के योद्धा भरत कुमार पुत्र मोहनलाल मीणा निवासी रघुनाथपुरा ने अपने जान की बाजी लगाते हुए पानी में कुद पड़े करीब तीन घंटे की कडी मक्शत के बाद दम्पति को बचाने में सफल रहे
– मारवाड़ मीणा समाज सेवा समिति ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में आग्रह किया है कि साहसिक कार्य के मारवाड़ के आदिवासी युवा भरत मीणा का राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाए तो मारवाड़ मीणा समाज सेवा समिति आभारी रहेगी । यह जानकारी मीडिया को जारी प्रेस नोट में संभागीय अध्यक्ष मारवाड़ मीणा समाज सेवा समिति रजि वागाराम मीणा ने दी ।