डीएमएफटी मैंनेजिंग कमेटी की बैठक आयोजित दिए आवश्यक निर्देश
पाली 9 सितम्बर /जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में आज सोमवार शाम को जिला कलक्टर कार्यालय में डीएमएफटी की मैनेंजिग कमेटी की बैठक आयोजित हुयी । बैठक मे जिला कलक्टर मंत्री ने वर्ष 2017 -18 से वर्ष 2024-25 तक के विभिन्न विभागों के डीएमएफटी फण्ड से स्वीकृत कार्यो जिनकी एएस प्रशासनिक स्वीकृति व एफएस वित्तीय स्वीकृति जारी हुयी है उन कार्यो की समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिये । इस अवसर पर बैठक में जिला कलक्टर मंत्री ने निर्देश दिये कि जिन विभागों की एएस प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुयी है, तकनीकी स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है दिनांक 20 सितम्बर तक भिजवाने के निर्देश सभी सम्बन्धित विभागों को दिये। साथ ही उन्होंने जिन कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है उनकी यूसी ,सीसी 30 सितम्बर तक भिजवाने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि हर तीन महीने मे डीएमएफटी से स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की जायेगी।
इस अवसर पर खनिज विभाग के खनि अभियंता सदसय सचिव विनीत गहलोत ने बताया कि पूर्व में वर्ष 2017 -18 से वर्ष 2024-25 तक 701 कार्यों की स्वीकृति फण्ड से की गई हैं, जिनकी लागत राशि लगभग 350 करोड रूपये है। साथ ही उन्होंने बैठक में विभागवार कार्यो का ब्यौरा रखा। इस अवसर पर बैठक में जिला कोषाधिकारी, सीएमएचओं, विकास मारवाल, शिक्षा विभाग के एडीपीसी, प्रकाश चन्द सिंगारिया, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, जेपी अरोडा, पीएचईडी के एस.ई., सार्वजनिक निर्माण विभाग ,ईरीगेशन व अन्य संबघित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।