ज़िला स्तरीय पाँच दिवसीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताएँ रविवार से, अभय स्कूल के छः दल रवाना ।
तख़तगढ़ (7 सितंबर) स्थानीय श्री अभय नोबल्स उमावि तख़तगढ़ से जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु छह दल रवाना हुए। खेल प्रभारी श्रीमती संध्या बालोत ने बताया कि 68 वी जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं का प्रथम चरण रविवार 8 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है ।उसमे विद्यालय के 6 दल फुटबॉल अंडर 17 छात्र व छात्राएं ,अंडर 14 वॉलीबॉल छात्र व छात्राएं ,अंडर 17 छात्र शतरंज एवं अंडर 19 बैडमिंटन के दल आज विधिविधान से सरस्वती व गणेश पूजन कर रवाना हुए ।ये दल मुंडारा, सोजत रोड ,गोलकी ,वरकाणा व सुमेरपुर में आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे ।दलों के साथ प्रभारी शिक्षक व कोच के रूप में जुनैद अहमद ,बिट्टू करमाकर, सुश्री सुमन देवड़ा व सीमा परमार साथ जा रहे है ज्ञातव्य है कि अभय स्कूल के खिलाड़ी प्रतिवर्ष जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में अव्वल रहते है ।