Uncategorized

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित, प्रस्तावों का अनुमोदन

पाली 5 सितम्बर/
जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबधन प्राधिकरण की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुयी बैठक में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने कहा कि हमारा दायित्व है कि हम नुकसान में पात्रजनों को सहायता प्रदान करावें जिसके लिये सरकार ने हमको यहां पदस्थापित किया है। बैठक में इस साल के मानसून में भारी बरसात अतिवृष्टि के कारण नुकसान के संबध में क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसम्मपति की मरम्मत के लिये आपदा प्राधिकरण जयपुर को भिजवाये जाने वाले प्रस्तावांं को सभी संबधित विभागों से प्राप्त कर उनका अनुमोदन किया गया जिससे कि आने वाले समय में इनकी क्षतिपूर्ति की जा सकेगी ।
इस अवसर पर बैठक में पाली विधायक भीमराज भाटी भी मौजूद रहे। बेठक में जिला कलक्टर ने सभी उपखंड के उपखंड अधिकारियो से व अन्य विभागों सार्वजनिक निर्माण विभाग , जल संसाधन , जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा, पशुपालन , शिक्षा , नगर परिषद , और साथ ही उपखंड अधिकारियों सोजत कुसुमलता चौहान , मारवाड जंकशन ,गौरीशंकर शर्मा, जैतारण ,श्याम सुन्दर , सुमेरपुर , हरि सिंह देवल , आदि से इस बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ,डॉ राजेश गोयल व सम्बधित कार्मिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!