गौतमऋषि ट्रस्ट मंडल पदाधिकारियो ने बलाना गांव में आयोज्य समुन्दर मंथन में की शिरकत , यहां बैठक में जोधपुर में छात्रावास जमीन खरीदने के लिए भरी हामी

गौतमऋषि ट्रस्ट मंडल पदाधिकारियो ने बलाना गांव में आयोज्य समुन्दर मंथन में की शिरकत , यहां बैठक में जोधपुर में छात्रावास जमीन खरीदने के लिए भरी हामी
तखतगढ़ । ग्राम बलाना में शुक्रवार को समुंद्र मंथन के अवसर पर गौतम ऋषि ट्रस्ट अध्यक्ष रताराम आमलिया ,सचिव भेराराम पलासिया व रमेश कुमार केसरपुरा, दिनेश जी भँन्दर, मुपाराम पोसालिया रूपाराम सुमेरपुर व मादाराम बलाना ,कस्तूराराम दुजाना एवम अन्य कमेटी सदस्य मीणा समाज सभी समुंद्र मंथन के अवसर पर बलाना शिरकत की । बलाना में सर्वसहमति से मीटिंग की जिसमे रताराम मीणा मीणा समाज अध्यक्ष के द्वारा संभाग स्तर जोधपुर में समाज हेतु छात्रावास के लिये विस्तृत चर्चा हुई और छात्रावास जमीन खरीदने की सभी ने हामी भरी और कहा कि मीणा समाज के लिए अच्छी पहल है । सकारात्मक चर्चा के लिए मौजूद समाज के व्यक्तियों द्वारा आभार प्रकट किया गया |
गौतमऋषि ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष रताराम मीणा ” आमलिया ” ने बातचीत में बताया कि आज बलाना गांव में आयोजित समुन्दर मंथन कार्यक्रम में भाग लिया । बाद में समाजजनो व ट्रस्ट मंडल के पदाधिकारियो की एक मिटिंग में जोधपुर में मीणा समाज के छात्रावास के लिए जमीन खरीदने के लिए विस्तृत चर्चा हुई । एक अच्छी पहल है इसके लिए समाज व ट्रस्ट मंडल की बैठक में आम सहमति बनने के बाद प्रस्ताव लेकर जोधपुर में समाज के छात्रावास के लिए जमीन खरीदने लिए आगे की प्रक्रिया अम्ल में लाई जाएगी ।