नगर परिषद ने मंगलवार को 15 गौवंशो को छोडा, अब तक कुल 84 आवारा गौवंशो को छोडा ,आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही
तखतगढ़ नगर पालिका ने 145 आवारा पशुओ को पकड डाला गौशाला में लगाए रेडियम बेल्ट
पाली, 4 सितम्बर/
जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशो की पालना मे 28 अगसत से निरन्तर नगर परिषद् सीमा क्षेत्र मे मुख्य मार्गो से आवारा पशुओ को पकडने की कार्यवाही नगर परिषद् द्वारा की जा रही है। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि मंगलवार को गांधी मुर्ती से सुभाष सर्किल होते हुए मिलगेट तक सड़क मार्ग पर विचर कर रहे आवारा पशुुओ को पकडने की कार्यवाही कर गौरक्षा सेवा समिति बाईपास मानपुरा भाखरी गौशाला मे 15 गौवंश छोडे गये।
इस प्रकार से परिषद् द्वारा सतत् कार्यवाही करते हुए कुल 84 आवारा गौवंशो को पकड कर पाली शहर के आस-पास गौशाला मे भिजवाये जा चुके है और आगे भी निरन्तर आवारा गौवंशो को पकडने की कार्यवाही की जायेगी। क्यांेकि शहर मे आवारा पशुओ की वजह से सड़को पर आमजन के साथ दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है और रात के समय मे अधिकांश आवारा पशुओ के सड़को के बीच बैठने से भी वाहनो को दिक्कत का सामना करना पडता है।
उन्होंने इस संबंध में सभी पशुपालको से अपील की कि शहर के मुख्य मार्गो व गली मौहल्ले मे जिस किसी के भी निजी पशु आवारा पशुओ को पकडने की कार्यवाही कर दौरान उन्हे भी पकड कर ले जाने की कार्यवाही की जायेगी और उन सभी पशुओ को पाली शहर की अधिसूचित गौशालाओ मे छोडा जाएगा और गौशाला मे रसीद दिखाने पर ही छोडा जाएगा। इसके उपरांत दुबारा पकडे जाने पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्यवाही की जायेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पशुपालक की होगी। उन्होंने सभी पशुपालको से अपील कि है कि वे स्वयं अपने-अपने पशुओ को अपने निर्धारित स्थान पर बांध कर रखे।इसी प्रकार तखतगढ़ नगर पालिका प्रशासन ने 145 आवारा गौवेश पकड़कर गौशाला में भेजा । गौशाला में इन गौवंश को लगाए रेडियम बेल्ट ।