Uncategorized
कैबिनेट मंत्री कुमावत ने अधिकारियो के सिन्दरू बांध कच्ची फीडर के निर्माण कार्य का किया अवलोकन
पाली । कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के पंचायत समिति सभागार सुमेरपुर में आयोजित सुमेरपुर ब्लॉक स्तरीय माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालय संस्था प्रधान सत्रारंभ वाक् पीठ 2024-25 में भाग लिया।
इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में नवीन पहलों और चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री कुमावत ने विद्यालय प्रबंधन, शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार और छात्र कल्याण के विभिन्न पहलुओं पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार की “शिक्षित राजस्थान, समृद्ध राजस्थान” की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
इसके बाद मंत्री कुमावत ने अधिकारियों के साथ सिंदरू बांध की कच्ची फीडर पर हो रहे पक्की नहर के निर्माण कार्य का अवलोकन किया और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
कार्यालय