टॉप न्यूज़
तखतगढ़: गोगरा गांव का तालाब लबालब , ओवरफ्लो का पानी स्कूल व घरो में घुंसा

तखतगढ़: गोगरा गांव का तालाब लबालब , ओवरफ्लो का पानी स्कूल व घरो में घुंस
के हालातों को देखने पहुंचा प्रशासन
तखतगढ़ । गोगरा गांव का तालाब लबालब हो गया और तालाब के ओवरफ्लो का पानी गांव के स्कूल व पास के घरो में जा घुसा लोगो का कहना है कि तालाब के ऑवरफ्लो की समस्या गत कई वर्षो से झेल रहे है । पानी निकासी की स्थायी निकासी नही होने से हर वर्ष तालाब ऑवर फ्लो होता है घरो में घुस जाता इस संबंध में लोगो ने प्रशासन व मुख्य मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया गया मगर समस्या हल नही हुई । तालाब ओवरफ्लो निरंतर जारी है लोगो में चिन्ता है कि यदि ऊपरी हिस्सो में बारिश का यही दौर रहा तो करीब 100 घरो की बस्ती पानी में डूब जाएगी ।