कैबिनेट मंत्री जोराराम ने किया सुमेरपुर में कॉलेज का लोकार्पण
विधार्थियो के समग्र विकास को प्रतिबद्ध सरकार ,धन की कमी नही कैबिनेट मंत्री जोराराम
पाली, 30 अगस्त /
कैबिनेट पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने शुक्रवार को पाली जिले के सुमेरपुर में वाइब्रेन्ट फार्मेसी कॉलेज नव निर्मित भवन का लोकार्पण का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विधार्थियों के अध्ययन व कैरियर निर्माण के लिये सभी प्रकार की साधन सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और सुमेरपुर के विकास के लिये धन की कोई कमी नही है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि राज्य में विकास के कार्य हो और प्रदेश विकसित बने इसके लिये आप क्षेत्र में जाकर कार्य करें और जो भी प्रस्ताव लाये जायेंगे उन्हें मंजूरी दी जायेगी।
इस अवसर पर उन्होंने बजट में किये गये सुमेरपुर के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। उन्होनें कहा कि सुमेरपुर में कई प्रकार के साधन सुविधाये लाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में घुमन्तु परिवारों को भूखंड व पट्टे दियें जायेगें। इससे पहले अतिथि का स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ओटाराम देवासी भी मौजूद रहे और शुभकामनायें दी । इस अवसर पर संस्थापक विजय सिंह कालेंज स्टॉफ व बच्चे मौजूद रहे।
चाणोद में विभिन्न विकास कार्या का उद्घाटन किया
इसके बाद कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने चाणोद में समाजसेवी व भामाशाह द्वारा गा्रम पंचायत चाणोद स्कूल में बनवाये प्याउ शीतल जल गृह का उद्घाटन किया जिसे शिक्षा विभाग को सर्मपित किया गया साथ ही ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्या का उद्घाटन किया । इस अवसर पर उन्होंने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि क्षेत्र में विकास की कोई कमी नही रखी जायेगी । उन्होंने इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आघारभूत संसाधनों का विस्तार व अनेक विकास करवाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि गायों की सेवा करनी चाहिये और गौवंश का सरंक्षण करना चाहिये। इस अवसर पर साकदडा से शाम्भरा आशापुरा माताजी तक इन्दिरा कालोनी गौशाला से चाणोद मुख्य सडक का ,भाचुन्दा सडक ,विभिन्न सी सी सडक मय नाली निर्माण कार्य , गंदगी निस्तारण के लिये पुराने बैंक से सी सी सडक मय नाली निर्माण ,महाराण प्रताप सर्किल पर सी सी सडक निर्माण , इसके अतिरिक्त विभिन्न चाणोद में सी सी सडकों नाली निर्माण कार्या , राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में खेल मैदान विकास कार्य, का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया और घुमन्तु जातियों को पट्टे देने के बारे जानकारी दी और कहा कि भामाशाहों द्वारा समाज के उत्थान के लिये किये जा रहे कार्य अनुकरणीय है और प्रंशसनीय है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यकम में पहले आये हुये अतिथियों भामाशाहों का माला साफा से स्वागत किया गया । कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी ,हरि सिंह देवल , पंचायत समिति प्रधान , उर्मिला कंवर डीआईजी स्टांप ,भागीरथ चौधरी, तखतगढ़ चैयरमैन ललित रांकावत , बांकली मंडल अध्यक्ष शिवराजसिंह सरपंच जरावी देवी भामाशाह डॉ एम पी सोलंकी , तख्तसिंह स्कूल स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।