तखतगढ़ में गणेश चतुर्थी पर मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली , रात्रि को होगी भक्ति संध्या बुधवार को तखतगढ़ बाजार बंद रहेगा
तखतगढ़ में गणेश चतुर्थी पर मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली , रात्रि को होगी भक्ति संध्या
बुधवार को तखतगढ़ बाजार बंद रहेगा
तखतगढ़। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर मंगलवार को कस्बे के मुख्य बाजार होते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई । बीते दिनो गजानंदजी चढ़ावा के लाभार्थी भरत कुमार राकेश कुमार सोनी पुत्र अशोक कुमार सोनी द्वारा अपने निवास स्थान से गजानंद भगवान का चढ़ावा लिया गया। इसके पश्चात टास्कावास से लाभार्थी परिवार सहित स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधि , गणमान्य नागरिक, बहन-बेटियां, युवाओ तथा संपूर्ण श्री व्यापार मंडल और रिद्धि-सिद्धि द्वारा गजानंद भगवान को शोभा यात्रा के रूप लेकर आए।
वापसी पर पूजा-अर्चना कर भगवान को पीएल मिस्त्री टावर के सामने परिवार के निजी प्लॉट में विधिवत् विराजमान किया गया। शोभायात्रा में लोगों ने डीजे, बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ नृत्य कर आनंद लिया। बहन-बेटियों और युवाओं की सहभागिता से शोभायात्रा पूर्ण उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुई।
26 अगस्त की रात्रि को भक्ति संध्या का भव्य आयोजन होगा। इस अवसर पर भजन गायक अंकुश गहलोत और मनोज रिया एंड पार्टी अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में ठाकुरजी सेवा समिति पदाधिकारी , लाभार्थी परिवार, कस्बे के दोनो व्यापार मंडल के पदाधिकारी और नगरवासी मौजूद रहेंगे।