टॉप न्यूज़
ऊपरी हिस्सो में हुई अच्छी बारिश से तखतगढ़ बांध पर चली चादर
॰ऊपरी हिस्सो में हुई अच्छी बारिश से तखतगढ़ बांध पर चली चादर
॰
देवाराम मीणा
तखतगढ़ | बीती रात तखतगढ़ सहित ऊपरी हिस्सो में हुई तेज बारिश से जवाई बांध का सहायक तखतगढ़ बांध सोमवार को ओवरफ्लो हो गया।तखतगढ़ बांध की कुल भराव क्षमता 6.15 फीट है। यह सोमवार को सुबह छलक गया। भराव क्षमता पूरी करने के बाद बांध का ओवरफ्लो रपट के रास्ते जालोर जिले पादरली होकर निकल खेतो तक जाता है। इस बांध से तखतगढ़ का सत्रह सौ बीधा रकबा सिंचित होता है।