पाली, 27 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के उपलक्ष्य में हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल और फिटनेस गतिविधियों में बड़े पैमाने पर भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग भवानीसिंह पंवार ने बताया कि युवा मामले एवं खेल विभाग एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार समस्त खेल संघ, प्राइवेट व सरकारी खेल अकादमी, फिटनेस सेंटर, औद्योगिक घरानों, समस्त सरकारी कार्मिक/विभाग विशेष तौर पर कार्मिक विभाग, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, श्रम एवं नियोजन विभाग तथा खेल विभाग का सहयोग से राष्ट्रीय खेल सप्ताह का आयोजन होगा। राष्ट्रीय खेल सप्ताह 26 अगस्त से शुरू किया गया है जो 31 अगस्त तक चलेगा। संबंधित विभाग जिला खेल अधिकारी से समन्वय करते हुए कार्यक्रम की प्रस्तावित रूपरेखा अनुसार सम्पूर्ण दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए राष्ट्रीय खेल सप्ताह 31 अगस्त तक आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
जिला खेल अधिकारी लहरीदास वैष्णव ने बताया कि राष्ट्रीय खेल सप्ताह 2024 के तहत मंगलवार एवं 28 अगस्त को प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक एवं सांय 3 से 6 बजे तक विभिन्न वेशभूषा में परम्परागत खेलों का आयोजन जिसमें संतौलिया, रस्सा कस्सी, रूमाल झप्पटा (बालिका वर्ग), गिल्ली डण्डा, कुश्ती, कबड्डी, खो-खो एवं तीरंदाजी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसी प्रकार 29 अगस्त को प्रातः 7 से 11 बजे तथा सायं 3 से 6 बजे तक प्रभारत फेरी (2 कि.मी.) एवं जूनियर व सीनियर खिलाड़ियों के मध्य हॉकी खेल का आयोजन (खेल अधिकारी/प्रशिक्षक/समस्त कार्मिक खेल पौशाक में उपस्थित होंगे) हॉकी के वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। 30 अगस्त को प्रातः 7 ये 11 बजे एवं सायं 3 से 6 बजे तक वॉक/रेस, वॉलीबाल, फुटबाल, टेनिसबाल क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज प्रतियोगिता एवं 31 अगस्त को प्रातः 7 से 11 बजे एवं सायं 3 से 6 बजे तक बॉस्केटबाल, टेबल -टेनिस, रोप जंपिग, लेमन रेस/सर्कल रेस, लांगोरी व लंगडी और प्लांक चैलेज प्रतियोगिताएं होगी साथ ही पूर्व में चयनित खेल भी यथावत रहेंगे।
———–