अभिभावक बच्चो के सर्वागींण विकास के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करें तभी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे – माहेश्वरी चौहान
बालोत प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अभय धाम बेदाना में आयोजित
तखतगढ़ । निकटवर्ती बेदाना गांव स्थित आशापुरा मंदिर
अभय धाम मे मंगलवार को बालोत राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह व कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को संबोधित करते हुए पेरिस ओलंपिक स्कीट शुटिंग खिलाड़ी माहेश्वरी चौहान ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर देना my चाहिए तभी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। बच्चों की सुख सुविधा का ध्यान रखते हुए उन्हें अच्छा माहौल देना हमारा कर्तव्य है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व प्रशासनिक अधिकारी किशन सिंह जसोल ने बच्चोके संस्कार निर्माण की कार्य योजना समाज के समक्ष प्रस्तुत की । कबीर आश्रम के संत माधव दास ने नशा मुक्ति का संदेश देते हुए शिक्षा को प्रथम वरियता देने को कहा । पूर्व सहायक निदेशक पशुपालन विभाग डा. गणपत सिंह बालोत ने स्वागत भाषण देकर सभी अतिथियों का परिचय प्रदान किया।आशापुरा मंदिर संस्थान के अध्यक्ष दशरथ सिंह बालोत ने बताया कि गढ़ सिवाना के संत गोपाल राम महाराज के सानिध्य में आयोजित इस समारोह में बालोत पट्टे के समस्त बालोत राजपूत वर्ग के आठवीं ,दसवीं, बारहवीं , स्नातक व अधिस्नातक में अव्वल रहे छात्र एवं
राजकीय सेवा में चयनित व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, स्काउट एवं गाइड,एन सी सी, अन्य वर्ग में उपलब्धि प्राप्त करीब 65 युवाओं को सम्मानित किया गया ।साथ ही कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को सोमवार रात्रि कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से पुजारी धनश्याम श्रीमाली के देखरेख में मनाया गया।संस्थान के कोषाध्यक्ष अचल सिंह बालोत ने बताया कि इस समारोह में बिलाड़ा प्रधान प्रगति कंवर , पूर्व प्रधान प्रदीप सिंह सियाणा, शिवप्रताप सिंह भेंसवाडा, अमृत लाल जैन, जसवंत सिंह अगवरी, शिवराज सिंह खेजडला, सूरजभान सिंह दांखा आदि ने बच्चों को प्रमाण पत्र, मुमेंटो, एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महेन्द्र सिंह, जितेंद्र सिंह बेदाना की तरफ से सामुहिक प्रसादी का आयोजन एवं पूर्व बेंक अधिकारी भंवर सिंह गुंडा बालोतान की तरफ से प्रतिभा सम्मान समारोह में पारितोषिक का वितरण किया गया। अतिथियों द्वारा वर्ष भर में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान साफा व माला द्वारा किया गया।