तखतगढ़ से मुम्बई के लिए रवाना होने से पूर्व लूटेरों ने बुजुर्ग के गले से की चेन स्नेनिग

तखतगढ़ से मुम्बई के लिए रवाना होने से पूर्व लूटेरों ने बुजुर्ग के गले से की चेन स्नेनिग
– सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए बाइक सवार दो आरोपी
तखतगढ़। नगर के डाक गली निवासी प्रवासी शांतिलाल जैन के गले में 12 ग्राम की सोने की चेन स्नेनिग का मामला सामने आया है। लुटेरों के आने से पूर्व बुजुर्ग दम्पत्ति मुम्बई के लिर तैयारी में जुटा था। घटना के बाद पुलिस ने नगर के सीसीटीवी कैमरों में बाइक सवार दो आरोपियों के चेहरे सामने आए है। हालांकि पुलिस ने पीडित के बयानों के आधार पर जाच में जुटी है। जानकारी के अनुसार नगर के डाक गली निवासी शातिलाल पुत्र भैरमल जैन, जो बीते एक पखवाड़े से तखतगढ़ आया हुआ था। सोमवार शाम को बाइक पर दो युवक घर के सामने बहार बैठे थे। तभी बाइक पर सवार एक युवक ने पेट दर्द का बहाना बनाकर घर के दरवाजे पर आया। जहां पीडित शातिलाल जैन ने पानी से गिलास मांगा तो पानी पीकर गले में चेन को तोडकर बाइक से फरार हो गए।।बता दे की वृद्ध दम्पत्ति कुछ दिन पर मुंबई से तखतगढ़ धार्मिक आयोजन में भाग लेने आए थे सोमवार शाम को मुंबई रवाना होना था इस बीच यह वारदात होने से मुंबई जाना केन्सिल करना पड़ा ।