तखतगढ़ में NH 325 के रास्ते शनिवार में देर रात घुसा बारिश का पानी

तखतगढ़ में NH 325 के रास्ते शनिवार में देर रात घुसा बारिश का पानी
प्रशासन पूरी रात अलर्ट मोड पर, सुबह अधिकारियों ने किया निरीक्षण
तखतगढ़। शनिवार देर रात हुई मूसलाधार बरसात से कस्बे के निचले इलाकों में पानी भर गया। खारचियावास,महावीर बस्ती,रामकावावास, धोरावास, सैनिक काॅलोनी में सबसे ज्यादा जलभराव की स्थिति बनी। अचानक पानी घुसने से लोग देर रात अपने घरों से बाहर निकल आए और पूरी रात चिंता में रहे।
प्रशासनिक अमला हरकत में
रातभर प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। रविवार सुबह उपखंड अधिकारी कालूराम कुमावत के निर्देशानुसार तहसीलदार ने तखतगढ़ कस्बे का भ्रमण कर हालात का जायजा लिया।
इस दौरान नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी मगराज चौधरी ने अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया। मौके पर उप तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल तखतगढ़अधिशाषी अधिकारी मगराज चौधरी,सार्वजनिक निर्माण विभाग अभियंता सुनिल पांडेय,नायब तहसीलदार,भू लेख अधिकारी कन्हैयालाल चौधरी,पटवारी रमेश चौधरी,नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, पार्षद भंवर मीना, सुरेश सुथार,सुधीर चौधरी, जगदीश दमामी पार्षद प्रतिनिधि भैराराम मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और जलनिकासी कार्य की जानकारी जुटाई।
समस्याओं की हकीकत
कई जगह गलियों में घूटनो तक पानी भर जाने से लोगों को घरों से निकलने में दिक्कत हुई।
सब्जी मंडी क्षेत्र के दुकानदारों ने बताया कि पानी घुसने से सामान खराब हो गया।
महावीर बस्ती के लोगों ने शिकायत की कि बारिश के बाद हर बार यही समस्या खड़ी होती है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकल पाया।
लोगों की प्रतिक्रिया
पार्षद सुरेश सुथार पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार , भैराराम मीणा ने कहा, “रात को अचानक पानी आने की सूचना के बाद डर गये थे क्योकि वर्ष 2023 में तखतगढ कस्बे बिपरजाॅय चक्रवात तूफान से भारी नूकसान झेल चुके है। प्रशासन को निकासी की व्यवस्था पहले से करनी चाहिए।”
महावीर बस्ती निवासी भेराराम मीणा ने बताया, “पानी घुस जाने से घरो का सामान खराब हो गया, नुकसान उठाना पड़ा।”
खारचियावास रोड निवासी मोहनलाल घांची व जवानमल चौधरी ने कहा, “हर बार यही हाल होता है, अब निकासी नाला बनना जरूरी है।”
प्रशासन की अपील
अधिकारियों ने लोगों से धैर्य बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। साथ ही कहा कि नगर पालिका द्वारा निकासी मार्ग खोलने और जलभराव को जल्द हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
तखतगढ़ के तालाब के ऊपरी बस्तियो में तेज बारिश से नेशनल हाईवें 325 को पार कर पहुंचा कई घरो में पानी घुस जाने की जानकारी के बाद उपखंड प्रशासन के निर्देशन पर तखतगढ़ बस्तियो के पानी आवक रास्तो का पीडब्ल्यूडी जेईएन व ईओ पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत , उपाध्यक्ष मनोज नामा व जनप्रतिनिधियो के साथ पानी आवक के रास्तो का अवलोकन किया । एनएच 325 के तखतगढ़ प्रवेश ढलान पर अवरुद्ध नालो को खुलवाया गया एक दो दिन में तकनीकी रिपोर्ट का सम्पूर्ण खाका बनाया जाएगा । बाद में तखतगढ़ शहर पानी के आवक की रोकथाम के स्थायी समाधान की प्रक्रिया की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है ।
– जितेन्द्र बबेरवाल
नायब तहसीदार तखतगढ़
तखतगढ़ में चौराये के रास्ते सहित अन्य स्थानो से पानी शहर में घुसने को लेकर अधिकारियो को मौके पर बुलाकर स्थिति से अवगत करवाया गया जल्द ही समाधान निकाला जाएगा
– ललित रांकावत
अध्यक्ष नगर पालिका , तखतगढ़
तखतगढ़ के बस स्टेण्ड इलाके की बस्तियो में पानी भरने की समस्या पर अधिकारियो के निर्देश पर बरसाती पानी आवक के सभी रास्तो का अवलोकन विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है ताकि लोगो को राहत मिले
– सुनिल पाडेय
कनिष्ठ अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग सुमेरपुर
चौराया सहित बरसाती पानी के नाले पानी निकासी के अनुपात में छोटे है तकनीकी टीम के साथ जाकर बताया और NH 325 पर पानी पार्सिंग के बडे पाइप लाइन लगवाने से अवगत कराया तथा NH के अवरुद्ध नालो को खुलवाया गया है
– मनोज नामा
उपाध्यक्ष नगर पालिका , तखतगढ़